Home » बंदूक तानकर बीच सड़क से बिजनेसमैन को उठाया, किडनैपर्स ने एक करोड़ फिरौती मांगा
देश

बंदूक तानकर बीच सड़क से बिजनेसमैन को उठाया, किडनैपर्स ने एक करोड़ फिरौती मांगा

जयपुर। बीच सड़क पर बंदूक तानकर एक बिजनेसमैन का अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है। बिजनेसमैन के धर्म बहन को भी किडनैपर्स ने बंधक बनाया है।
जानकारी के अनुसार विकास कुमार महेन्डा 26 वर्ष पालडी मीनाखोह नागोरियान का रहने वाला है। विकास कुमार महेन्डा का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है। 25 फरवरी की शाम धर्म बहन आरोही ने उसे फोन कर बुलाया। घर में भोजन ग्रहण करने के बाद वह बहन से मिलने मानसरोवर स्थित होटल हयात रेजिडेंसी के सामने पहुंचा। कुछ कामकाज निपटाते हुए रात्रि करीब 10.30 बजे लौटकर वापस जैसे ही गाड़ी के पास पहुंचा तो पीछे से 4-5 लोगों ने कनपटी पर बंदूक तान दिया। उसे उसी की गाड़ी में बिठाया साथ ही उसकी धर्म बहन पर भी दबाव बनाते हुए गाड़ी में चलने को कहा। आंखों पर पट्टी बांधकर दोनों के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। बंधक बनाकर चलती गाड़ी में दोनों से मारपीट की गई। 1 करोड़ की फिरौती मांगी। सौदा होने पर 10 लाख रूपए लेकर बिजनेसमैन को छोड़ दिया लेकिन किडनैपर्स ने धर्म बहन को नहीं छोड़ा। किडनैपर्स के चंगुल से छूटने के बाद 27 फरवरी को बिजनेसमैन मुहाना थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया।
उन्होंने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उससे कहा तेरे बजरी के डम्पर चलते हैं। तेरी 15 दिन से रेकी कर रहे थे। गाड़ी में रखे 2.38 लाख रूपए, एटीएम से बैंक अकाउंट का पूरा पैसा निकाल लिया। उससे मारपीट कर सोने की चेन व अंगूठी, जेब में रखे 91 हजार रुपए व डॉक्यूमेंट भी लूट लिए। उसके मोबाइल को तोड़ दिया। 10 लाख रुपए में सौदा होने पर तीसरे आदमी से मानसरोवर में दिलवाने के बाद शाम करीब 4 बजे उसे छोड़ा गया लेकिन धर्म बहन को नहीं छोड़ा। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि किडनैपर्स ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है।
इधर, बहरोड इलाके में किडनैपर्स उसकी गाड़ी को छोड़ गए। लावरिस हालत में मिली गाड़ी को बहरोड़ पुलिस ने थाने में खड़ा कर बिजनेसमैन को कॉल कर सूचना दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है।

Search

Archives