मणिपुर। मणिपुर के नारानसेना इलाके में कल देर रात को कुकी उग्रवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए है। सीआरीएफ जवानों पर कुकी उग्रवादियों ने बीती रात को करीब 2.15 बजे अचानक हमला किया। उग्रवादियों ने ये हमला बिष्णुपुर जिले के नारानसेना इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 128 बटालियन के जवानों पर किया।
गौरतलब है कि इससे कुछ घंटे पहले ही मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार झा ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में न्यूनतम हिंसा की बात कही थी। मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार झा ने कहा था कि हमें आखिरी रिपोर्ट तक जानकारी मिली है कि मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत के बीच था और कोई बड़ी गड़बड़ी की सूचना नहीं थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि दूसरे चरण के मतदान के दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है। गौरतलब है कि मणिपुर बीते 1 साल से हिंसा की आग में झुलस रहा है। राज्य में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा के कारण लगातार यहां से गोलीबारी और हत्या की खबरें आती रहती है। मणिपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीआरपीएफ की तैनाती की गई। राज्य में भड़की हिंसा के दौरान अभी तक 200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। हजारों लोग अपने घरों से पलायन कर चुके हैं।