Home » नागालैंड में लैंडस्लाइड : कार के उड़े परखच्चे, हादसे में दो की मौत, वीडियो आया सामने
देश

नागालैंड में लैंडस्लाइड : कार के उड़े परखच्चे, हादसे में दो की मौत, वीडियो आया सामने

कोहिमा। नागालैंड के दीमापुर चुमुकेदिमा में मंगलवार को लैंडस्लाइड हुआ। इसी दौरान मार्ग से तीन कार और ट्रक गुजर रहे थे। तीनों कार लैंडस्लाइड की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का भयावह मंजर एक वीडियो कैमरे में कैद हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे नेशनल हाईवे 29 की है। बताया जा रहा है कि ओल्ड चुमौकेदिमा पुलिस चेकपोस्ट के पास भारी बारिश के बीच एक विशान चट्टान दरकने की वजह से यह हादसा हुआ। लैंडस्लाइड का वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने कहा, कल शाम करीब 5 बजे दीमापुर और

कोहिमा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टानें गिरने से गंभीर क्षति हुई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस जगह को ‘पकाला पहाड़’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार पूरे राजमार्ग पर खतरनाक स्थानों पर सुरक्षा बुनियादी ढांचे के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए भारत सरकार और एनएचआईडीसीएल के साथ प्रयास करना जारी रखेगी।