पलवल। जिला न्यायालय में वकालत करने वाले वकील को दो युवतियों ने हनीट्रैप में फंसा लिया और दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर 20 लाख रुपयों की मांग की। युवतियों ने अपने एक मुकदमे में कागजातों पर हस्ताक्षर करने के बहाने वकील को घर बुलाया और फिर वकील को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेहोशी की हालत में वकील के साथ अश्लील वीडियो तैयार की गई और फिर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर रुपयों की मांग की गई। कैंप थाना पुलिस ने मामले में दोनों नामजद युवतियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण के अनुसार मामले में एक वकील ने शिकायत दी है कि वह जिला कोर्ट पलवल में वकालत करते हैं। उसके पास पांच साल से सोनिया नाम की युवती के मामले चल रहे हैं। सोनिया के साथ मोनिका नाम की युवती भी उसके पास आती थी।
मुझे अपने पति के खिलाफ मुकदमा डालना है…
बीती 26 दिसंबर को मोनिका उसे प्रकाश विहार में मिली थी। मोनिका ने कहा कि उसकी सहेली किरण के संबंध अपने पति के साथ सही नहीं है। वह अपने पति के खिलाफ मुकदमा डालना चाहती है। 28 दिसंबर को मोनिका अपनी सहेली किरण को लेकर जिला कोर्ट पलवल स्थित चैंबर में आई। किरण ने उससे कहा की मुझे अपने पति के खिलाफ खर्च का मुकदमा डालना है। आप पेपर तैयार कर लो और जिस दिन पेपरों पर हस्ताक्षर कराओ में उस दिन फीस लेकर आ जाउंगी।
बीती 29 दिसंबर को उसके पास किरण और मोनिका के फोन आए। दोनों से उससे पूछा कि क्या मुकदमे के कागजात तैयार हो गए हैं। पीड़ित ने उनसे कहा की कागजात कल तैयार हो जाएंगे। इसके बाद बीती 30 दिसंबर को उसके पास मोनिका का फोन आया। मोनिका ने उसकी किरण से बात कराई।
कागजात तैयार कराकर मोनिका के घर पहुंचा वकील
किरण ने कहा कि उसके पास कोर्ट आने का कोई साधन नहीं है। किरण ने पीड़ित वकील को कागजातों पर हस्ताक्षर करवाने के लिए मोनिका के घर बुला लिया। पीड़ित वकील मुकदमे के कागजात तैयार कराकर मोनिका के घर पहुंचा। मौके पर उसे किरण भी मौजूद मिली। उसने मुकदमे के कागजात व वकालतनामा पर किरण के हस्ताक्षर कराए। इसके बाद किरण वकील के लिए कोल्ड ड्रिंक लेकर आई। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वकील अर्धचेत अवस्था में हो गया।
कुछ देर बाद वकील को होश आया तो उसने देखा कि वह किरण के साथ नग्न अवस्था में है। किरण ने कहा कि मैंने तुम्हारी वीडियो बना ली है। यदि 20 लाख रुपए नहीं दिए तो वह उसके ऊपर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा देगी। इतना कहकर किरण ने वकील की जेब में रखे हुए 15 हजार रुपये निकाल लिए।
किरण वकील पर 20 लाख रुपये देने का दबाव बनाने लगी और दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की बात कहने लगी। किरण और मोनिका ने उसके पास फोन किए। मोनिका ने उससे कहा कि मैंने किरण को दो लाख रुपये में सहमत कर लिया है। किरण को दो लाख रुपये दे दो। वह तुम्हें मुकदमे में नहीं फंसाएगी और रिकॉर्डिंग को डिलीट कर देगी।
शिकायतकर्ता के अनुसार उसे किरण व मोनिका के द्वारा जानबूझकर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर हनी ट्रैप के द्वारा रुपयों की मांग की जा रही है। आरोपित कह रही हैं कि यदि रुपये नहीं दिए तो तुझे झूठे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसा देंगे और तेरी समाज में बेइज्जती हो जाएगी।