Home » लिव इन पार्टनर मर्डर केसः दुर्गंध छिपाने के लिए गूगल से ढूंढा था तरीका
देश

लिव इन पार्टनर मर्डर केसः दुर्गंध छिपाने के लिए गूगल से ढूंढा था तरीका

मुंबई। लिव इन पार्टनर मर्डर केस में कई नए खुलासे हुए हैं। आरोपी मनोज साने ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि शव से बदबू न आए इसका हल उसने गूगल से ढूंढ़ा था। पुलिस ने खुलासा किया कि साने ने हत्या के बाद शव की तस्वीरें ली थी। पुलिस के सामने सरस्वती वैद्य के लंबे बालों की एक तस्वीर देखकर उनकी एक बहन भावुक हो गई थी, जो आरोपी ने खींची थी। साने ने सरस्वती के बाल काटकर अपने फ्लेट के किचन के प्लेटफार्म पर रख दिए थे।

साने ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद सरस्वती के शव के टुकड़े कर उसे पूरी तरह से साफ कर दिया था। शव से आने वाली दुर्गंध से बचने के लिए जानकारी जुटाना शुरू किया, इसके लिए गूगल का सहारा लिया। इसके बाद इलाके में स्थित एक दुकान से नीलगिरी के तेल की पांच बोतलें लाया और उसे छिड़क दिया।
बता दें मुंबई में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही लड़की की हत्या से पूरा देश सन्न है। 56 साल के मनोज साने पर 32 साल की सरस्वती की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करने का आरोप है।

0 क्या हुआ था
एक फ्लैट से दुर्गंध की सूचना पर मुंबई के मीरा रोड पर मौजूद गीता आकाश दीप सोसाइटी में 7 जून को पुलिस की टीम पहुंची। जब पुलिस सातवीं मंजिल पर मौजूद इस फ्लैट पर पहुंची तो उन्होंने पाया कि तीन बाल्टियों में लाश के टुकड़े थे। पुलिस को खून से लथपथ तीन पेड़ काटने वाला कटर भी मिला। शव के ये टुकड़े सरस्वती वैद्य नाम की महिला के बताए गए जो उस फ्लैट में 56 साल के मनोज साने के साथ रहती थी। पुलिस ने जब सख्ती से आरोपी से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद शव को काटने के लिए बाजार से पेड़ काटने वाली मशीन लाया था। वह तीन दिन तक शव के टुकड़े करता रहा। शव से बदबू न आए इसलिए मिक्सर में टुकड़ों को पीसकर कुकर में उबाला, उसने हड्डियां, मांस और खून को अलग-अलग कर दिया था। बाजार से नीलगिरी का तेल लाकर उस पर छिड़क दिया था।