दिल्ली/गुडग़ांव, सदर थाना एरिया में शारीरिक संबंध के लिए मना करने पर युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर पर पेचकस से हमला कर घायल कर दिया। आरोपी पहले से शादीशुदा है, इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया वहीं घायल पीडि़ता को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।
यूपी मूल की 28 साल की युवती ने पुलिस को बताया कि शराब पीने की लत के चलते वह अपने पति से अलग रहती है। वह गुडग़ांव में किराए पर रहती है और प्राइवेट नौकरी करती है। नौकरी करने के दौरान ही इसकी मुलाकात यूपी के कन्नोज निवासी शिवम कुमार से हुई। वह शिवम के साथ लिव-इन में रहने लगी। शिवम उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था। पिछले दिनों उसे पता लगा कि शिवम शादीशुदा है और वह झूठ बोलकर उससे संबंध बना रहा है। इस पर 17 अगस्त की सांय शिवम बाइक से आया और उसके साथ संबंध बनाने के लिए जिद की। मना करने पर शिवम तैश में आ गया और उसने युवती पर पेचकस से गर्दन पर वार किए और फरार हो गया। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सदर थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मामले में एसीपी क्राईम वरुण दहिया ने कहा कि नाहरपुर रूपा चौकी इंचार्ज एसआई संदीप कुमार, एसआई सोनिया व गुरमेर, साइबर सैल ईस्ट के प्रभारी एएसआई ललित ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवम कुमार को राजीव चौक, गुरुग्राम से काबू कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी से वारदात में प्रयोग हथियार (पेचकस) व बाइक बरामद की जाएगी।