Home » डायमंड कारोबारी से 3.5 करोड़ की लूटः सिर्फ 4 घंटे में हुआ खुलासा, स्टाफ ने रची साजिश, 5 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश देश

डायमंड कारोबारी से 3.5 करोड़ की लूटः सिर्फ 4 घंटे में हुआ खुलासा, स्टाफ ने रची साजिश, 5 गिरफ्तार

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में डायमंड कारोबारी प्रियांश अग्रवाल के स्टाफ से साढ़े 3 करोड़ रुपए की ज्वेलरी लूट ली गई। आरोप है की कुल 4 बदमाश 2 ब्लैक पल्सर और 2 व्हाइट अपाचे बाइक पर आए थे। कार का शीशा तोड़ा। डायमंड कारोबारी के स्टाफ को गन प्वाइंट पर लिया। खूब पिटाई की और करीब साढ़े 3 करोड़ रुपए कीमत के डायमंड ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए।

मामला नागल थाना क्षेत्र का है। यहां मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के बेटे प्रियंक अग्रवाल जिनका अटायर डायमंड के नाम से कारोबार है। उनके स्टाफ को सहारनपुर से लौटते नागल में लूट लिया गया। घटना की जानकारी करीब 12 बजे डायल-112 पर मिली थी।

सूचना से एक्टिव हुई पुलिस मौके पर पहुंची और जिले की सीमाऐं सील करने का संदेश जारी किया गया। मगर तब तक बदमाश जिले की सीमा से बाहर निकल चुके थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया और मामले की जानकारी करना शुरू की।
कार ड्राइवर तरूण सैनी और कारोबारी के सेल्स स्टाफ सत्यम शर्मा ने बताया कि नांगल क्रासिंग से आगे चार बदमाशों ने कार रूरवाकर वारदात को अंजाम दिया और कार का शीशा फोड़ दिया। इतना ही नही, दोनो के ऊपर बदमाशों ने जानलेवा हमला करते हुए उनके सिर पर चोट पहुंचाई और माल लूटकर फरार हो गए।

एसएसपी ने किया खुलासा

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि लूट बदमाशों ने नहीं की थी। स्टाफ ही लुटेरे निकले। केस का 10 घंटे में ही पुलिस ने खुलासा कर दिया। स्टाफकर्मी सत्यम शर्मा, ड्राइवर तरुण सैनी, हिमांशु, प्रिंस, कमरपाल अरेस्ट हुए। 36 हार, 20 ब्रेसलेट, 205 अंगूठी, 7 कंगन, 32 पैंडल ,73 टॉप्स, 42 मंगलसूत्र बरामद हुए है। पूछताछ जारी है।