मेदिनीनगर (पलामू)। नावाजयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचकेड़िया गांव निवासी एक युवती ने शादी से इंकार करने पर अपने प्रेमी की टांगी से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपित प्रेमिका को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। घटना शुक्रवार रात की है।
बताया जाता है कि नावाजयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचकेड़िया गांव की अंजलि कुमारी उर्फ सुमिता ने अपने प्रेमी छतरपुर के भिखही गांव निवासी धर्मेंद उरांव को मिलने के लिए कोल्हुआ जंगल बुलाया। वहां दोनों के बीच काफी देर बात हुई और शारीरिक संबंध भी बना। इस बीच प्रेमिका ने प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बनाया, लेकिन प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद युवती ने गुस्से में उसकी हत्या की योजना बना ली। उधर, धर्मेंद्र पेड़ की नीचे लेट कर आराम करने लगा। इसी बीच अंजलि ने उस पर टांगी से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। धर्मेंद्र को संभलने का मौका नहीं मिला और उसकी मौत हो गई। इसके बाद अंजलि ने शव को जंगल में ही एक पेड़ के पीछे छिपा दिया। मेदिनीनगर के सदर एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि अंजलि व धर्मेंद्र के बीच एक साल से प्रेम संबंध था। अंजलि धर्मेंद्र के साथ शादी करना चाहती थी, लेकिन धर्मेंद्र उससे शादी नहीं करना चाहता था। इस कारण अंजलि ने पूरी योजना के साथ धर्मेंद्र को कोल्हुआ जंगल में मिलने के लिए बुलाया था और हत्या के बाद शव को एक पेड़ की पीछे छिपाकर अपने घर चली गई।
आरोपित प्रेमिका ने कबूला अपना जुर्म
शनिवार सुबह जंगल में पहुंचे ग्रामीणों ने शव को देखा, तो इसकी सूचना नावाजयपुर थाना पुलिस को दी। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त धर्मेंद्र उरांव के रूप में की। धर्मेंद्र की मां ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे का प्रेम-प्रसंग पचकेड़िया के जयराम उरांव की बेटी अंजलि साथ था। उसने धर्मेंद्र के हत्या मामले में अंजलि के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने अंजलि से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने सबकुछ पुलिस को बता दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने धर्मेंद्र के खून से सने कपड़े, हत्या में प्रयुक्त टांगी व दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।