Home » RSS नेता की हत्या मामले में दो साल से फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार
देश

RSS नेता की हत्या मामले में दो साल से फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 तिरुवनंतपुरम। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल में आरएसएस नेता श्रीनिवास की 2022 में हुई हत्या के मामले में एक प्रमुख आरोपी शफीख को गिरफ्तार किया है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

इसमें कहा गया है कि शफीख 16 अप्रैल 2022 को पलक्कड़ में श्रीनिवासन की हत्या के बाद से फरार था। एनआईए की ट्रैकिंग टीम ने शफीक का राज्य के कोल्लम जिले में पता लगाया था। एनआईए ने एक बयान में कहा कि मामले में संलिप्तता के आरोप में उसने शफीख को सोमवार को हिरासत में लिया। वह प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का सदस्य था।

ऐसे कुल 71 लोगों की पहचान की गई थी, जो हत्या की साजिश में शामिल हो सकते थे। एनआईए ने पिछले साल 17 मार्च और 6 नवंबर तो दो आरोपपत्र दायर किए थे। एजेंसी ने कहा कि आरोपियों में से की पहचान अब्दुल नासिर के रूप में हुई थी, जिसकी पिछले साल दो जनवरी को मौत गई थी। जबकि दो फरार आरोपी सहीर केवी को 19 अक्तूबर और जफर भीमंतविदा को 12 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।

केरल के मलप्पुरम जिले का निवासी शफीख श्रीनिवासन की हत्या करने वाले पीएफआई के हिट स्क्वाड का हिस्सा था। एनआईए ने कहा, जांच के मुताबिक शफीख ने अशरफ केपी को शरण दी थी, जिसने पीएफआई नेतृत्व के निर्देशों पर संगठन के सदस्यों के साथ साजिश रची थी।