नई दिल्ली। शुक्रवार तड़के जनशताब्दी एक्सप्रेस के दो पहिए पटरी से नीचे उतर गए। चेन्नई सेंट्रल स्टेशन के पास यह हादसा हुआ। हालांकि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन विजयवाड़ा से आ रही थी। चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों को छोड़ने के बाद ट्रेन को बेसिन ब्रिज वर्कशाॅप ले जाया जा रहा था। ट्रेन को वर्कशाॅप ले जाते समय दो पहिए पटरी से उतर गए। हालांकि इस दौरान कोई यात्री ट्रेन में नहीं होने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। रेलवे पुलिस हादसे का कारणों पता लगा रही है।
बता दें कि एक हफ्ते पहले ही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में बेंगलुरू-हावड़ा एक्सप्रेस भी शामिल थी। भीषण हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद कुछ दिनों में कई ट्रेने पटरी से उतरी हैं। हालांकि इसमें किसी प्रकार की जनहानि या घायल होने की खबर नहीं है।
