Home » दो नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 30 लाख की संपत्ति जप्त
देश

दो नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 30 लाख की संपत्ति जप्त

पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को पुलिस ने दो नशा तस्करों की संपत्ति जब्त की है। इसकी कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।

एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल बताया कि एनडीपीएस के 26 मामले सक्षम प्राधिकारी दिल्ली को भेजे गए थे। इनमें से पांच एनडीपीएस मामलों की संपत्ति की पुष्टि की गई है और शेष 21 मामले सक्षम प्राधिकारी के पास लंबित हैं, जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ है। इसके अलावा बठिंडा पुलिस की ओर से अधिक से अधिक नशा तस्करों की पहचान कर उनकी प्रापर्टी को जब्त करने के लिए दिल्ली में सक्षम प्राधिकारी के पास भेजा जाएगा। इसके अलावा बठिंडा पुलिस ने आज दो नशा तस्करों के घरों पर नोटिस चिपकाया है। आदेश के अनुसार जिस संपत्ति की पुष्टि हो चुकी है, उसे रिश्तेदारों के नाम पर बेचा नहीं जा सकता।