Home » वन्दे भारत के साफ्टवेयर में गड़बड़ी, स्टेशन में रूकते ही ऑटोमेटिक लॉक हो गए सभी 16 गेट, पैसेंजर्स परेशान
देश

वन्दे भारत के साफ्टवेयर में गड़बड़ी, स्टेशन में रूकते ही ऑटोमेटिक लॉक हो गए सभी 16 गेट, पैसेंजर्स परेशान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले मुंबई में दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। सोमवार को ठाणे रेलवे स्टेशन पर मुंबई-शिरडी वन्दे भारत के सभी 16 गेट ऑटोमेटिक लॉक हो गए। इसके बाद स्टेशन पहुंचने पर नहीं खुले। यात्री ट्रेन के अंदर फंसे रहे। तकनीकी खराबी की वजह से ऐसा हुआ। यात्रियों ने ट्रेन में पीछ बैठे गार्ड से ट्रेन से उतारने के लिए कहा। तब जाकर यात्री ट्रेन से नीचे उतरे।घटना विगत रविवार की है। यहां ठाणे स्टेशन पर मुंबई-शिरडी ट्रेन में यात्रियों को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा। पूरी 16 डिब्बों वाली ट्रेन के दरवाजे नहीं खुले। इस कारण ट्रेन निर्धारित समय से 12 मिनट की देरी पर थी। अधिकारियों का कहना है कि ये समस्या थोड़े समय के लिए होती हैं और अक्सर नई ट्रेनों के संचालन के दौरान इस तरह की समस्या देखी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के दौरान ट्रेन के सॉफ्टवेयर को यह नहीं समझ आता कि ट्रेन रुक गई है। ऐसी स्थिति में सुरक्षा उपायों को ध्यान रखा जाता है। ऐसी स्थिति में सॉफ्टवेयर ट्रेन का गेट बंद रखता है। सीआर के एक अधिकारी ने कहा, “यह थोड़े समय की एक समस्या थी, जिसकी वजह से दरवाजे खुलते नहीं हैं। इसमें कंट्रोल सॉफ्टवेयर यह नहीं समझ पाता कि ट्रेन पूरी तरह से स्टेशन में रुक गई है। इस कारण सुरक्षा उपायों को देखते हुए सॉफ्टवेयर ने ट्रेन के दरवाजों को खोलने की अनुमति नहीं दी। इस गड़बड़ी को दादर में ठीक कर लिया गया था और उसके बाद दरवाजों को खोलने और बंद करने में कोई समस्या नहीं आई।