Home » ममता ने कांग्रेस के साथ गठबंधन से किया इनकार, TMC अकेले लड़ेगी 2026 का विधानसभा चुनाव
देश

ममता ने कांग्रेस के साथ गठबंधन से किया इनकार, TMC अकेले लड़ेगी 2026 का विधानसभा चुनाव

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया कि 2026 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस अकेले उतरेगी और कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। टीएमसी सूत्रों के अनुसार ममता बनर्जी ने पार्टी के विधायकों की बैठक में यह एलान किया।

विधानसभा के बजट सत्र से पहले पार्टी विधायकों को संबोधित करते हुए टीएमसी सुप्रीमो ने अगले साल होने वाले चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से जीतने का दावा किया। टीएमसी सूत्र ने ममता बनर्जी के हवाले से कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मदद नहीं की। हरियाणा में भी आप ने कांग्रेस का समर्थन नहीं किया। इसी कारण भाजपा ने दोनों राज्यों में जीत दर्ज की। सभी को एक साथ रहना चाहिए, लेकिन कांग्रेस का बंगाल में कोई जनाधार नहीं है। मैं अकेले चुनाव लड़ूंगी। हम अकेले ही काफी हैं। बैठक में ममता बनर्जी ने यह भी जोर देकर कहा कि टीएमसी लगातार चौथी बार सरकार बनाएगी और दो-तिहाई बहुमत से जीत हासिल करेगी।

Search

Archives