Home » अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिनों ने रखा करवा चौध व्रत, अमृत योग के विशेष संयोग में दिखेगा चांद
देश

अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिनों ने रखा करवा चौध व्रत, अमृत योग के विशेष संयोग में दिखेगा चांद

कार्तिक महीने में कृष्ण पक्ष के चतुर्थी तिथि को मनाया जाने वाला करवाचौथ का व्रत सुहागिनों ने रखा है। अखंड सौभाग्य व सफल दांपत्य जीवन की कामना के लिए निर्जला व्रत रखा जाता है। सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर मां गौरी-महादेव व गणेश की आराधना करेंगी। दिनभर उपवास में रहने के बाद संध्याकाल में चलनी से चंद्रदेव का दर्शन करने के उपरांत पारण करेंगी। परंपरा के अनुसार चंद्रमा के दर्शन के बाद पति अपने हाथों से पत्नी को पानी पिलाते हैं। पंडितों के अनुसार चतुर्थी तिथि का मान रात 10.59 बजे तक है, वहीं, रात 08.10 बजे चंद्रोदय होगा। करवाचौथ के दिन श्री गणेश चतुर्थी व्रत भी है। ऐसे में पर्व का महत्व और बढ़ जाता है, वहीं, इस पर सर्व सिद्धि योग के साथ अमृत योग का विशेष संयोग बन रहा है। एक दिन पहले महिलाएं देर रात तक हाथों में मेहंदी सजाती रहीं। करवाचौथ से एक दिन पूर्व मंगलवार को कपड़ा बाजार व श्रृंगार दुकानों में महिलाओं की भीड़ रही। पूजन सामग्रियों की भी जमकर बिक्री हुई। यही नहीं ब्यूटी पार्लर व मेहंदी लगाने के लिए महिलाओं को लंबा इंतजार करना पड़ा। कई जगह मेहंदी लगाने के लिए एडवांस बुकिंग की गई थी।