महाराष्ट्र के पुणे के बावधान इलाके के शिंदे नगर में भीषण आग लगने के एक दिन बाद अब पिंपरी चिंचवड़ के चिखली कुदलवाड़ी इलाके में एक स्क्रैप गोदाम में सोमवार सुबह आग लग गई। इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है।
नगर निगम के अधिकारी के अनुसार आग सुबह करीब 10 बजे कुदलवाड़ी इलाके में स्थित कबाड़ गोदाम में लगी। आग बुझाने के लिए करीब 20 दमकल गाड़ियों को भेजा गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
अधिकारियों के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां लगी हुई हैं। पिंपरी चिंचवड़ के चिखली कुदलवाड़ी में स्क्रैप गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन वाहन काम कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि आग स्थल परिसर में 25 से 30 कबाड़ी की दुकानें हैं, भारी आर्थिक नुकसान होने की खबर है। कबाड़ी दुकानों में ज्वलनशील पदार्थ के खाली ड्रम होने के कारण आग भड़क रही है। आग का धुआं दूर-दूर तक फैलने के कारण नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।