Home » पीडीपी प्रमुख की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचीं महबूबा मुफ्ती
देश

पीडीपी प्रमुख की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचीं महबूबा मुफ्ती

जम्मू कश्मीर । गुरुवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी यानी पीडीपी की प्रमुख की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा अनंतनाग जाते हुए बीच रास्ते में हुआ। पीडीपी मीडिया सेल के मुताबिक, हादसे में महबूबा मुफ्ती पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हादसे में उनके सुरक्षाकर्मी भी सुरक्षित हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार संगम के नजदीक उनकी कार एक अन्य कार से जा टकराई। वह बीती रात हुई आग हादसे में पीड़ित परिवारों से मिलने खानबल जा रही थीं। बता दें कि सोमवार रात खानबल इलाके में आगजनी की घटना में आठ लोग झुलसे थे।

अग्निकांड से अब्दुल गनी वानी, अशरफ पुशु, सज्जाद वानी, मुश्ताक हांड्रू, निसार अहमद गद्दा, बेबी जान, मुख्तार अहमद और जावेद अहमद शकसाज के घरों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस इस संबंध में जांच में जुटी हुई है।

Search

Archives