Home » परीक्षा परिणाम आने के बाद लापता हुई छात्रा
देश रांची

परीक्षा परिणाम आने के बाद लापता हुई छात्रा

झारखंड/रांची। परीक्षा परिणाम सामने आने के बाद 8वीं की एक छात्रा लापता हो गई है। डीपीएस में पढ़ने वाली यह छात्रा अपने खराब रिजल्ट से मायूस थी और बुधवार को घर से बिना किसी को कुछ कहे निकल गई है। मामले में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को कक्षा 8 में पढ़ने वाली छात्रा का परीक्षा परिणाम आया। परिणाम में छात्रा फेल घोषित की गई थी, जिसके कारण वह काफी उदास थी। बुधवार को ही छात्रा घर में अपना मोबाइल छोड़ व माता-पिता को बिना कुछ बताए बाहर चली गई। देर शाम तक भी जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका से गुमशुदगी की रिपोर्ट डोरंडा थाने में दर्ज कराई। पिता की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह बिरसा चौक बंधु नगर का निवासी है, उनकी पुत्री कक्षा 8वीं की छात्रा है। बुधवार को परीक्षा परिणाम आया जिसमें वह फेल हो गई थी। इस वजह से वह काफी मायूस थी। मामले में डोरंडा पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।

Search

Archives