कोलकाता। रविवार को पारंपरिक वेशभूषा में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सामूहिक रूप से गीता पाठ किया। कार्यक्रम को लेकर पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि ‘भगवद गीता दुनिया को भारत का सबसे बड़ा तोहफा है जो इस कार्यक्रम का मजाक बना रहे हैं, वह हिंदू धर्म और इसकी परंपराओं का सम्मान नहीं करते हैं। जो हिंदुओं को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, वह कभी सफल नहीं होंगे।’ कार्यक्रम में करीब एक लाख से अधिक लोगों ने शिरकत की।
बता दें कि अखिल भारतीय संस्कृत परिषद और मोतीलाल भारत तीर्थ सेवा मिशन की ओर से इस गीता पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने वाले थे लेकिन बाद में उनका कार्यक्रम रद्द हो गया। प्रधानमंत्री ने एक खास संदेश जारी करके इस कार्यक्रम की तारीफ की है।
0 ग्राउंड में तैयार किए गए थे 20 ब्लाक
गीता पाठ के लिए ब्रिगेड परेड ग्राउंड में 20 ब्लाक तैयार किए गए थे। प्रत्येक ब्लाक में पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। गीता के पांच अध्यायों का पाठ किया गया। कार्यक्रम में बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी समेत भाजपा के बहुत से नेता-कार्यकर्ता सनातन धर्म के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए।