Home » मां ने अपनी प्रेमी से ही करा दी अपनी बेटी की शादी
देश

मां ने अपनी प्रेमी से ही करा दी अपनी बेटी की शादी

पश्चिम बंगाल .  24 परगना में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। यहाँ एक महिला ने अपने इश्क को बचाएं रखने के लिए जो तरक़ीब अपनाया उसे जानकर आप भी चौंक जायेंगे। यह कदम उठाने से पहले उसे ना ही समाज के इज्जत का ख्याल रहा और न ही अपने परिवार का। हालाँकि जब इस मामले का खुलासा हुआ तो गांववालों ने उस महिला और प्रेमी की जमकर पिटाई की। पुलिस ने अब मामले की तफ्तीश शुरू कर दी हैं।

दरअसल यह सनसनीखेज घटना उत्तर 24 परगना जिला के बशीरहाट के हाड़ोया थाना अंतर्गत इलाके की है। रविवार (Sunday) को घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों ने मां और उसके प्रेमी की पेड़ से बांधकर सामूहिक पिटाई कर दी। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक गांव की 42 वर्षीय गृहिणी का 28 वर्षीय युवक से करीब पांच साल से प्रेम संबंध था। ग्रामीणों के दबाव में उन्होंने बताया कि तीन माह दीघा में गुजारा हैं। रिश्ते को बचाए रखने के लिए महिला ने योजना के तहत छह महीने पहले अपनी 21 वर्षीय बेटी की शादी अपने प्रेमी से करवा दी। शादी के बाद भी सास और दामाद के बीच अवैध संबंध जारी रहा।

Search

Archives