दिल्ली- बुजुर्ग दंपत्ती ने अपनी बहू को उसके प्रेमी के साथ देख लिया। महिला का भेद उसके पति के सामने न खुल जाए, उसे छिपाने के लिए महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बुजुर्ग सास-ससुर की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक दंपत्ती की बहू मोनिका को गिरफ्तार कर लिया है ।
जानकारी के अनुसार राधेश्याम (72) व उनकी पत्नी वीना (68) अपने परिवार के साथ भागीरथी विहार की गली नंबर-13 में रहते थे। परिवार में पत्नी वीना, बेटा रवि रत्तन, बहू मोनिका व छह वर्षीय एक पोता है। राधेश्याम फिल्मिस्तान के एक सरकारी स्कूल से उपप्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। स्वजन ने बताया कि तीन महीने पहले बुजुर्ग ने सौ गज में से 50 गज का हिस्सा 50 लाख रुपये में खुर्शीद नाम के प्रॉपर्टी डीलर को बेचा था, उससे बयाने के पांच लाख रुपये मिले थे। उस रकम को बुजुर्ग ने घर में अलमारी में रखा हुआ था।
पुलिस ने बताया कि मोनिका का एक युवक से प्रेमप्रसंग चल रहा था, उसे उसके प्रेमी के साथ सास ससुर ने देख लिया था। रात को जब आरोपित महिला का पति दुकान से आया तो उसने उसे खाने खिलाने के बाद किसी चीज में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। देर रात को अपने प्रेमी के साथ मिलकर कमरे में सो रहे सास-ससुर का गला दबाया और बाद में चाकू से उनका गला रेत दिया। ससुर के सीने पर चाकू से कई वार भी किए।
सुबह आरोपित महिला ने अपने पति को वारदात की सूचना दी। उसने ऐसा दिखाया कि घर में पीछे के रास्ते से बदमाश घुसे और सास-ससुर की हत्या कर साढ़े चार लाख रुपये लूटकर ले गए। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला बिल्कुल अंजान बनी हुई थी, उसकी गतिविधि पर पुलिस को शक हुआ। सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कुबूल कर लिया।