Home » धमकी! मुंबई पुलिस को आया काॅल, कहा- 26/11 आतंकी हमले के लिए रहें तैयार, टारगेट पर योगी और मोदी
देश

धमकी! मुंबई पुलिस को आया काॅल, कहा- 26/11 आतंकी हमले के लिए रहें तैयार, टारगेट पर योगी और मोदी

मुंबई। मुंबई पुलिस को धमकी भरा काॅल आया है। आरोपी ने 26/11 जैसे आतंकी हमला करने की धमकी दी है। साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार को टारगेट किया है। मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 509(2) के तहत अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को अज्ञात शख्स ने धमकी दी है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार और मोदी सरकार निशाने पर है, धमकी देने वाले आरोपी ने यह भी कहा कि कुछ जगह कारतूस और एके 47 हैं। इसके साथ ही मैसेज में मुंबई में 26/11 हमला दोहराने की बात कही गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस अज्ञात शख्स की तलाश में जुट गई है।

Search

Archives