Home » सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन की हत्या, क्षेत्र में सनसनी
देश

सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन की हत्या, क्षेत्र में सनसनी

पंजाब । फिरोजपुर जिले के गांव मिरजे में सेना से सेवानिवृत कैप्टन की तेजधार हथियार से हत्या कर देने का मामला सामने आया है। वारदात स्थल पर मिर्च पाउडर और खिड़की से बंधा कपड़ा मिला है। आशंका है कि लूटपाट करने पहुंचे लुटेरों ने विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया। सेवानिवृत कैप्टन घर पर अकेले रहते थे। उनकी पत्नी का निधन हो चुका है। उनका बेटा विदेश में डॉक्टर है।

मृतक कैप्टन जगजीत सिंह करीब 62 साल के थे। उनके साले ने बताया कि जीजा जगजीत सिंह को सोमवार को किसी शादी में जाना था। कपड़े प्रेस करने को धोबी को दिया था। सोमवार की सुबह वह न तो दूध लेने पहुंचे और न ही कपड़े लेने। जब धोबी कपड़े देने कोठी पहुंचा तो उसने देखा कि कैप्टन खून से लथपथ बेड के नीचे पड़े हैं। धोबी ने मामले की जानकारी ग्रामीणों और पुलिस को दी।

जानकारी के बाद पहुंची पुलिस का कहना है कि घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा है कि हत्यारे लूटपाट की नीयत से आए थे। कैप्टन ने उन्हें पहचान लिया होगा। पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया होगा। फिलहाल जांच जारी है।

Search

Archives