झज्जर। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) हरियाणा इकाई के अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारों ने इस घटना को सुनियोजित तरीक से अंजाम दिया।
झज्जर जिले में हमलावरों ने उन्हें गोली मारी, शाम को उन पर उस समय हमला हुआ जब वह एक एसयूवी में कहीं जा रहे थे। इस दौरान हमलावरों ने नफे सिंह को गोली मारी तो उनके ड्राइवर को इरादतन छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, पांचों हमलावरों ने नफे सिंह को गोली मारने के बाद उनके ड्राइवर से कहा कि तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर बता दियो। नफे सिंह राठी हत्याकांड में पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत सात लोग नामजद व कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गाड़ी चालक व नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय के बयान पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें बताया गया है कि पांच हमलावर थे।