इंदौर । बुरहानपुर में पदस्थ नायब तहसीलदार ने इंदौर में फांसी लगाकर जान दे दी। उनका परिवार इंदौर में रहता है। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। आठ साल से उनका इलाज चल रहा था। सदर बाजार थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि इंदौर के रामबाग में रहने वाले 56 वर्षीय श्रीकांत पिता रमेशचंद्र सरोलिया ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वे नायाब तहसीलदार थे और बुरहानपुर में पदस्थ थे। पोस्टमार्टम के लिए उन्हें एमवाय अस्पताल में भेजा गया। उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वे मानसिक बीमारी से सालों से परेशान थे और उसका इलाज भी चल रहा था।
