Home » मुंचिंगपुट साजिश मामले के आठवें आरोपी के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट
देश

मुंचिंगपुट साजिश मामले के आठवें आरोपी के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट

विशाखापट्टनम। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आंध्र प्रदेश के मुंचिंगपुट साजिश मामले के आठवें आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। विशाखापट्टनम में विशेष एनआईए कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में एनआईए ने रामक्कागिरी चंद्रा पर भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं। ये मामला माओवादी विचारधारा का प्रचार-प्रसार करके युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की साजिश से जुड़ा है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी इस मामले में मई 2021 में मूल चार्जशीट दायर की थी। तब से अब तक सात अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किए जा चुके हैं। अब आठवें आरोपी  रामक्कागिरी चंद्रा के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट दाखिल की है।
इसमें आरोप लगाया गया है कि रामक्कागिरी चंद्रा ने आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर युवाओं को माओवादी विचारधारा के प्रति कट्टरपंथी बनाने और प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) को समर्थन देने की साजिश रची थी।
जांच एजेंसी ने अपने बयान में यह भी बताया है कि चंद्रा प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के शीर्ष संगठन प्रगतिशील कार्मिक समाख्या (पीकेएस) की राज्य समिति का सदस्य भी था। इसके अलावा, वह प्रतिबंधित संगठन की गतिविधि को आगे बढ़ाने में भी लगा था।

जांच एजेंसी ने यह भी बताया है कि उन्होंने आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के कुटीगल्ला गांव में मारे गए माओवादी नेता एस ए रऊफ की एक प्रतिमा भी बनवाई थी। एनआईए ने कहा था कि जांच में चंद्रा के पास प्रतिबंधित संगठन द्वारा उपलब्ध कराई गई एक पिस्तौल और गोला-बारूद भी पाया गया था।