नई दिल्ली। अब एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर को हर महीने न्यूनतम राशि का भुगतान करना होगा। एलन मस्क ने ये बातें इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से एक इंटरव्यू में कही है, हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि यूजर्स से एक्स को इस्तेमाल करने के लिए हर महीने कितने पैसे लिए जाएंगे।
एलन मस्क ने यहूदी विरोधी भावना के आरोपों के खिलाफ दृढ़ता से अपना बचाव करते हुए चर्चा की शुरुआत की । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मैं यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ हूं। मैं नफरत और संघर्ष को बढ़ावा देने वाली किसी भी चीज के खिलाफ हूं।
मस्क का यहूदी नागरिक अधिकार समूह एंटी-डिफेमेशन लीग (एडीएल) के साथ विवाद बढ़ता जा रहा है जिस पर उन्होंने एक्स के विज्ञापन राजस्व को कम करने का आरोप लगाया है। मस्क ने इस महीने की शुरुआत में एडीएल पर मुकदमा करने की धमकी दी थी और उन एक्स पोस्ट को लाइक किया था जिनमें बैन्थएडीएल हैशटैग का इस्तेमाल किया गया था।
नेतन्याहू के साथ बातचीत के दौरान मस्क ने कहा कि एक्स के वर्तमान में 550 मिलियन मासिक यूजर्स हैं जो प्रतिदिन 100-200 मिलियन पोस्ट उत्पन्न करते हैं और इनमें कुछ बॉट्स भी शामिल हैं जिनसे निपटने के लिए हर महीने कुछ राशि ली जाएगी।
बता दें कि एलन मस्क पहले से ही ब्लू टिक के लिए यूजर्स से पैसे ले रहे हैं। एलन मस्क ने एक्स से कमाई के लिए भी ब्लू टिक को अनिवार्य किया है।