Home » रात में सड़क पर घूम रही थी न्यूड महिला, घर-घर जाकर बजा रही डोर बेल, विडियो हुआ वायरल
देश

रात में सड़क पर घूम रही थी न्यूड महिला, घर-घर जाकर बजा रही डोर बेल, विडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश । देर रात सड़क पर एक महिला को सड़क पर न्यूड घुमते देखा गया। महिला लोगों के घरों में जाकर डोर बेल बजा रही थी। बिना कपड़ों के सड़क पर घुमते एक विडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर का बताया जा रहा है। कस्बा मिलक में देर रात एक महिला न्यूड होकर घूम रही है। मोहल्ले में लोगों के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज में देर रात एक महिला को नग्न अवस्था में घूमने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर नगर वासियों में खौफ का माहौल है। वीडियो में एक अज्ञात महिला लोगों के घरों की डोर बेल बजाती हुई नजर आ रही है। कुछ दिन पहले रात करीब 1 बजे मौहल्ला नसीराबाद निवासी पूर्व सभासद सीमा देवी के घर पर नग्न महिला ने दस्तक दी और वह काफी देर तक उनके गेट पर खड़ी रही। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन्होंने थाने पहुंचकर इस घटना की जानकारी दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने क्षेत्र वासियों से अपील की और निर्वस्त्र महिला दिखाई देने पर तत्काल सूचना देने की बात कही। मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने लड़की का पता लगा लिया है। साथ ही इस मामले में युवती के माता-पिता से भी बात की गई। पूछताछ में लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होना बताया गया। परिजनों का कहना है कि पिछले पांच सालों से युवती का अस्पताल में ईलाज जारी है।

Search

Archives