Home » दिनदहाड़े बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में की अंधाधुंध फायरिंग
देश भोपाल

दिनदहाड़े बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में की अंधाधुंध फायरिंग

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में झांसी रोड थाना इलाके के चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी के दफ्तर का है जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। दफ्तर में हुई फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया। अचानक तीन बदमाश कंपनी के दफ्तर में पहुंचे और फायरिंग करना शुरु कर दी जिससे दफ्तर में मौजूद कर्मचारी दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए यहा वहां छिप गए। राहत की बात ये है कि गोली किसी कर्मचारी को नहीं लगी। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से रायफल जब्त की है और बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी नाका चंद्रबदनी की है। बताया जा रहा है कि कार की किस्त के ओवरड्यू होने पर आरोपियों का फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से विवाद हुआ था। जिसके बाद कार से सवार होकर तीन बदमाश राइफल लेकर कंपनी के दफ्तर पहुंचे और वहां घुसते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। एकाएक दफ्तर के अंदर हुई फायरिंग की घटना से दफ्तर में हड़कंप मच गया और कर्मचारी जान बचाने के लिए यहां वहां छिप गए। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भागने की कोशिश कर रहे बदमाशों को धरदबोचा।

Search

Archives