Home » ईवीएम की चोरी: 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार
देश

ईवीएम की चोरी: 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पुणे में अज्ञात लोगों ने एक राजस्व अधिकारी के कार्यालय से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का एक उपकरण और कुछ अन्य सामग्री की चोरी कर ली।

EVM चोरी होने की खबर से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि चोरी की यह वारदात ससवाड में तहसीलदार के कार्यालय में हुई।

पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने कहा कि EVM मशीन का एक उपकरण और कागजों के कुछ बंडल की चोरी हुई है। इस घटना में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए दल तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मामले में ससवाड पुलिस थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।

0 24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

पुणे जिले में एक राजस्व अधिकारी के कार्यालय से चोरी हुई इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVM) की कंट्रोल यूनिट को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

फिलहाल घटना के बाद 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पुणे के जेजुरी इलाके से उपकरण को बरामद किया है।