Home » ओडिशा : दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में 12 की मौत, 8 घायल
देश

ओडिशा : दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में 12 की मौत, 8 घायल

गंजम: ओडिशा के गंजम जिले में  दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए बेरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम (OSRTC) की बस और एक निजी बस की दुखद सड़क दुर्घटना गंजम जिले के दिगपहांडी पुलिस सीमा के अंतर्गत हुई।

 बरहामपुर के एसपी सरवना विवेक ने कहा, “प्रथम दृष्टया, यह लगभग 1 बजे दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर का मामला लगता है। दुर्घटना में निजी बस के कई यात्रियों की मौत हो गई है और वे घायल हो गए हैं।” ओएसआरटीसी बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं।”

एसपी ने बताया कि ओएसआरटीसी की बस रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रही थी, जबकि निजी बस जिले के खंडादेउली गांव से एक शादी की पार्टी लेकर बेरहामपुर से लौट रही थी।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गंजम में बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, पटनायक ने घायलों को मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान करने का आदेश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।गंजाम की जिला मजिस्ट्रेट दिब्या ज्योति परिदा ने शुरुआत में पत्रकारों को बताया कि दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. दिब्या ज्योति परिदा ने बातचीत में कहा, “दो बसें टकरा गईं, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। घायलों को तुरंत इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मामले की जांच चल रही है। हम घायलों को हर संभव मदद देने की कोशिश कर रहे हैं।