Home » ओडिशा ट्रेन हादसा: इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ हादसा
देश

ओडिशा ट्रेन हादसा: इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ हादसा

मौत की संख्या बढ़कर 288 तक पहुंची
बालासोर। ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार में शुक्रवार शाम हुए रेल दुर्घटना में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 288 तक पहुंच गई है। 1175 घायलों को अस्पतालों में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इनमें से 793 को ईलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है वहीं 382 का ईलाज जारी है। मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। शनिवार देर रात तक रेल मंत्री या रेलवे मिनिस्ट्री ने हादसे की वजहों पर कुछ भी कहने से बचते रहे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लगातार दूसरे दिन ओडिशा के बालासोर ट्रेन दुर्घटनास्थल पर चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रेन दुर्घटना की वजह के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है। हादसे के कारण का पता लग गया है। इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान भी कर ली गई है। रेल मंत्री ने खुलासा किया कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण यह हादसा हुआ है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों पर तेजी से काम जारी है। कल रात तक ट्रैक का काम लगभग पूर्ण हो गया है। आज एक ट्रैक की पूरी मरम्मत की कोशिश रहेगी। सभी डिब्बों को घटनास्थल से हटा दिया गया है वहीं शवों को निकाल लिया गया है। मरम्मत कार्य को देखने के लिए रेल मंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं।