बिलासपुर। ओडिशा के बहानगा में हुए रेल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों व मृतकों की शिनाख्त पुलिस, प्रशासन और रेलवे के लिए परेशानी बन गई है। ऐसे में उन परिवारों की सुविधा के लिए जो अभी भी अपने परिजनों को तलाश रहे हैं, रेलवे ने ओडिशा सरकार की मदद से उनका पता लगाने की पहल की है। परिजनों को अब दर-दर भटकने की जरूरत नहीं है।
विभिन्न अस्पतालों में दाखिल घायल यात्रियों की सूची और अज्ञात शवों के बारे में लिंक पर क्लिक कर कहीं से भी पता लगा सकते हैं। दुर्घटना में प्रभावित यात्रियों के परिवारों और रिश्तेदारों को जोड़ने के लिए 24 घंटे रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 काम कर रहा है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी इस हेल्पलाइन का संचालन कर रहे हैं। साथ ही बीएमसी हेल्पलाइन नंबर 18003450061/1929 में भी सूचना दे सकते हैं या जानकारी पा सकते हैं। भुवनेश्वर के नगर आयुक्त कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जहां वाहनों के साथ लोगों को अस्पताल या मुर्दाघर जैसा भी उचित हो के लिए निर्देशित किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे व ओडिशा सरकार के अधिकारियों को काम पर लगाया गया है।
ओडिशा में बहानगा रेल दुर्घटना में मृतकों की तस्वीरों का लिंक
https://srcodisha.nic.in/Photos%20Of%20Deceased%20with%20Disclaimer.pdf
अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे यात्रियों की सूची का लिंक
https://www.bmc.gov.in/train-accident/download/Lists-of-Passengers-Undergoing-Treatment-in-Different-Hospitals_040620230830.pdf
एससीबी कटक में उपचाराधीन अज्ञात व्यक्तियों का लिंक
https://www.bmc.gov.in/train-accident/download/Un-identified-person-under-treatment-at-SCB-Cuttack.pdf