Home » एक बार फिर कोरोना का खतरा! बीते 24 घंटे में कोरोना के 3016 मामले, स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे बैठक
दिल्ली-एनसीआर देश

एक बार फिर कोरोना का खतरा! बीते 24 घंटे में कोरोना के 3016 मामले, स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे बैठक

नई दिल्ली। कोरोना एक बार फिर बेलगाम होने लगा है। बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 3016 मामले सामने आए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 2.73 दर्ज किया गया है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.71 फीसदी दर्ज किया गया है, जो बीते छह महीने में दर्ज सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। देश में कोरोना संक्रमण का ईलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हजार 509 हो गई है।
इधर दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज आज स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ बैठक करने वाले हैं। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, ऑक्सीजन व जांच के नोडल अधिकारी समेत कई अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक मौजूद रहेंगे। एक्सपर्ट के अनुसार देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के पीछे कोरोना का नया सब-वैरिएंट एक्सबीबी.1.16 हो सकता है और इसके कारण फ्यूचर में नई लहर की संभावना भी बढ़ सकती है।

Search

Archives