Home » पद्म भूषण से सम्मानित सिंगर वाणी जयराम नहीं रहीं
देश

पद्म भूषण से सम्मानित सिंगर वाणी जयराम नहीं रहीं

नई दिल्ली। पद्म भूषण से सम्मानित सिंगर वाणी जयराम का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मौत किस कारणों से हुई है इसका पता नहीं चल सका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार काफी समय पहले उनके सिर में चोट लगी थी जिसके कारण वह बीमार रहती थीं। आज सुबह चेन्नई स्थित निवास में उसे मृत अवस्था में पाया गया।
बता दें कि वाणी जयराम साउथ की फेमस प्लेबैक सिंगर थीं और उन्होंने 19 भाषाओं में 10 हजार से ज्यादा गाने गए हैं। इन्होंनेे अपने कॅरियर की शुरूआत फिल्म स्वपनम से की थी। वाणी जयराम को 2023 में पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया वहीं संगीत के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। वेल्लोर में जन्मी वाणी का असली नाम कलैवानी था। उन्होंने अपने कॅरियर में तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, हिन्दी, उर्दू के साथ ही 19 भाषाओं में 10 हजार से भी अधिक गाने गाए। हिन्दी फिल्म गुड्डी के लिए गाया गाना बोले रे पपीहा… के बाद वाणी ने अपनी अलग पहचान बना ली थी। इसके बाद इन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन गाने दिए। 1980 में वाणी को फिल्म मीरा के लिए गाए गाना मेरे तो गिरधर गोपाल…पर फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा 1991 में उन्हें संगीत पीठ सम्मान से भी नवाजा गया। वाणी ने एमएस इलैयाराजा, आरडी बर्मन, केवी महादेवन, ओपी नैय्यर और मदन मोहन जैसे दिग्गज कंपोजर के साथ भी काम किया।

Search

Archives