Home » पंजाब से जुड़ने लगे पहलगाम हमले के तार, एनआई ने 2 जिलों में मारा छापा, कब्जे में लिए सारे रिकॉर्ड
देश

पंजाब से जुड़ने लगे पहलगाम हमले के तार, एनआई ने 2 जिलों में मारा छापा, कब्जे में लिए सारे रिकॉर्ड

अमृतसर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के तार पंजाब से जुड़ऩे लगे हैं। पाकिस्तान से सटे राज्य के दो जिलों अमृतसर और फिरोजपुर में एनआईए की टीमों ने एक साथ दबिश दी है। अमृतसर में एनआईए ने तंग गलियों में स्थित पांच होटलों व फिरोजपुर में एक होटल कारोबारी परिवार के दो होटलों व घर पर तलाशी अभियान चलाया।

बताते हैं कि एनआईए ने यह रेड इन दोनों जिलों से हाल ही के दिनों में पाकिस्तान में हुई फोन काल के बाद दी है। टीम होटलों से रिकार्ड और फिरोजपुर में होटल कारोबारी के मोबाइल और लैपटाप कब्जे में लेकर लौट गई। खास बात यह है कि राज्य की 550 किलोमीटर की सीमा पाकिस्तान से लगती है। गुरूवार की सुबह एनआईए की टीमें अमृतसर पहुंची और स्थानीय पुलिस को साथ लेकर तंग गलियों में अलग-अलग जगहों पर स्थित होटल ग्रेंड स्टार, यूनिक, रायल स्टार, योनिट एवं होटल प्रीमियम में दबिश दी। इस दौरान स्थानीय पुलिस जहां होटल के बाहर की सुरक्षा में तैनात रही, वहीं, एनआईए की टीम ने होटलों की सघन जांच की। एनआईए की टीम करीब दो घंटे होटलों की जांच करती रही और इसके बाद इनका सारा रिकार्ड लेकर लौट गई।

इसी तरह एनआईए की टीम ने फिरोजपुर शहर के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित ताज बैंक्वेट हाल के संचालक के गांव मल्लवाल स्थित घर व होटल में रेड की। करीब चार घंटे तक चली रेड के दौरान टीम होटल कारोबारी मनजीत का मोबाइल व अन्य दस्तावेज लेकर लौट गई। मनजीत सिंह ने बताया कि वह अपने ताया जोकि पुलिस विभाग से रिटायर हैं, के बेटे के साथ होटल चलाते हैं। एनआईए की टीम ने उनके अलावा ताया के लडक़े के होटल भी दबिश दी। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनके फोन नंबर से पाकिस्तान में बातचीत होने पर यह कार्रवाई की गई है। टीम ने उनका मोबाइल व लैपटाप जब्त कर लिया है। मनदीप सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में वह परिवार सहित सिख जत्थे में पाकिस्तान गया था, जिसके बाद उनका कभी भी पाकिस्तान के किसी भी व्यक्ति से संपर्क नहीं रहा है।

Search

Archives