मुंबई के नागपाड़ा इलाके में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के वॉटर टैंक में 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत मौत हो गई। ये सभी पानी की टंकी सफाई करने टैंक में उतरे थे। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी मजदूरों को जेजे अस्पताल लाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने सभी मजदूरों को मृत घोषित कर दिया।
जेजे अस्पताल में मजदूरों को देखने वाले डॉक्टर ने बताया कि दम घुटने से सभी की मौत हुई है। मृतकों के नाम और अन्य जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।