राजौरी। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के किरनी गांव में गुरुवार को प्लेन के जैसा एक गुब्बारा मिला। इस पर कई पाकिस्तानी निशान थे। साथ ही इसमें पीआईए भी लिखा था। ग्रामीणों ने इसे देखकर प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इसे कब्जे में ले लिया। जांच एजेंसियां इस बात का पता लगा रही हैं कि यह महज एक खिलौना था या किसी खुफिया मकसद से भेजा गया था।
यह घटना जिले के किरनी गांव में हुई। सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया। शुरुआती जांच में गुब्बारे पर कुछ चिह्न और प्रतीक मिले हैं, जो पाकिस्तान की ओर इशारा कर रहे हैं। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही हैं कि यह गुब्बारा किसलिए भेजा गया था और इसका सोर्स क्या हो सकता है। क्या यह कोई निगरानी करने का डिवाइस था या फिर महज एक खिलौना, इसको लेकर विभिन्न संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है. हाल के सालों में बॉर्डर वाले इलाकों में इस तरह की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सतर्क हैं।
पहले भी आ चुके हैं कई गुब्बारे और ड्रोन
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर समय-समय पर संदिग्ध गतिविधियां देखी जाती हैं. इससे पहले भी कई बार गुब्बारे, ड्रोन और अन्य संदिग्ध वस्तुएं सीमा पार से भारत में आती रही हैं। कई मामलों में ये केवल बच्चों के गुब्बारे निकले हैं, लेकिन कुछ बार इनमें संचार उपकरण या खुफिया तंत्र से जुड़े संदिग्ध डिवाइस भी मिले हैं।
सुरक्षा बलों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा है कि यदि उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखे तो तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित करें। फिलहाल, इस गुब्बारे की विस्तृत जांच की जा रही है, और सुरक्षा एजेंसियां इसके पीछे की मंशा का पता लगाने में जुटी हैं। इस घटना के बाद इन इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है।
अलर्ट मोड पर है भारतीय सेना
पाकिस्तान ने बुधवार को ही जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था। बुधवार देर रात पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। लगभग 20 मिनट तक चली इस गोलीबारी में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ, जबकि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 5 सैनिक हताहत हुए और कई घायल हो गए। लगातार हो रही हरकतों को देखते हुए सेना कृष्णा घाटी सेक्टर में अलर्ट मोड पर है।