Home » भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ, बीएसफ के 8 राउंड फायरिंग के बाद वापस लौटा
देश

भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ, बीएसफ के 8 राउंड फायरिंग के बाद वापस लौटा

नई दिल्ली। एक बार फिर शनिवार रात को पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की। इस दौरान सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों ने फायरिंग की, जिसके बाद ड्रोन वापस लौट गया।

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की 103वीं बटालियन के जवानों ने खेमकरण सेक्टर में शनिवार रात नौ बजे पाकिस्तान की तरफ से हरकत महसूस की। इसके बाद जवानों ने नाइट विजन कैमरों से देखा कि छोटे आकार का एक ड्रोन पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो रहा है। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने ने करीब आठ राउंड फायर किए। बीएसएफ जवानों के फायरिंग के कुछ मिनट बाद ड्रोन दिखाई देना बंद हो गया। बीएसएफ के कंपनी कमांडेंट इंस्पेक्टर बंवर लाल जाट ने थाना खेमकरण में लिखित शिकायत दी। उन्होंने आशंका जताई है कि ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की सप्लाई की गई है।

0 चलाया गया सर्च अभियान
इसके बाद इलाके में पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एसपी (आइ) विशालजीत सिंह ने बताया कि अज्ञात तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की बरामदगी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।