Home » जम्मूतवी एक्सप्रेस के दरवाजे पर आई झपकी, पुल से 100 फीट नीचे कोयल नदी में गिरा यात्री
देश

जम्मूतवी एक्सप्रेस के दरवाजे पर आई झपकी, पुल से 100 फीट नीचे कोयल नदी में गिरा यात्री

धनबाद। जम्मूतवी से टाटा जा रही ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा यात्री चलती ट्रेन से कोयल नदी में लगभग 100 फीट नीचे गिर गया। घटना के वक्त ट्रेन गढ़वा रोड के पास कोयल नदी पुल पार को कर रही थी। दरवाजे पर खड़े यात्री ने झपकी ली और एकाएक नीचे गिर गया। लगभग सौ फीट नीचे गिरे यात्री को आरपीएफ ने रस्सी की मदद से ऊपर खींचकर उसकी जान बचाई। रेलवे की ओर से बताया गया कि 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस में मनोज करमाली सफर कर रहा था। वह ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ा था। ट्रेन कोयल नदी का पुल पार कर रही थी, तभी उसे झपकी आ गई। जिससे पुल से नीचे नदी में गिर गया। काफी ऊंचाई से गिरने के बाद भी उसके सिर पर मामूली चोट आई है।

सीट नहीं मिली तो गेट के पास बैठा था

मामला पलामू जिला अंतर्गत गढवा रोड जक्शन गढवा स्टेशन रेलखंड स्थित कोयला नदी रेल पुला का है। बोकारो के बड़की गांव निवासी मनोज करमाली 22 जम्मूतवी में सफर कर रहा था। रामगढ़ रेलवे स्टेशन में जनरल बोगी की सीट नहीं मिली तो वह गेट के पास बैठकर सफर कर रहा था। रात एक बजे झपकी आने पर वह पुल से नीचे गिर गया। सुबह उसने अपने को नदी की दो धार के बीच फंसा पाया। उसने आवाज लगाना शुरू किया। रेलवे की पेट्रोलिंग टीम की नजर उस पर पड़ी। टीम ने रस्सी के सहारे उसे 60 फुट उपर लाया। अस्पताल में उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है।