Home » मरीज ने सर्जरी वाले ब्लेड से महिला डॉक्टर पर किया हमला, अस्पताल में हुई मौत
देश

मरीज ने सर्जरी वाले ब्लेड से महिला डॉक्टर पर किया हमला, अस्पताल में हुई मौत

तिरूवनंतपुरम। केरल के कोल्लम जिले में कोट्टारक्कारा के एक तालुका अस्पताल में इलाज के लिए निलंबित स्कूल शिक्षक को लाया गया था। 23 साल की महिला डॉक्टर उसके घाव में मरहम पट्टी कर रही थी। इसी दौरान सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले ब्लेड से हमला कर दिया। घटना के बाद से सभी डॉक्टर हड़ताल पर हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान संदीप के रूप में हुई है। अस्पताल की डॉक्टर वंदना दास आरोपी के पैर में घाव पर मरहम पट्टी कर रही थी। तभी अचानक वह हिंसक हो गया। उसने कैंची और सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले ब्लेड से डॉक्टर और आसपास खड़े लोगों पर हमला कर दिया। हमले में बुरी तरह घायल डॉक्टर को तिरूवनंदतपुरम के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी कुछ घंटों में मौत हो गई। आरोपी को अस्पताल लाने वाले पुलिस कर्मी भी हमले में घायल हुए हैं। घटना के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और केरल गवर्नमेंट मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने इस घटना के खिलाफ पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया। खबर है कि केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया और कोल्लम के जिला पुलिस प्रमुख से सात दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगा है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने डॉक्टर की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि घटना दर्दनाक है। मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।—-