Home » शहीद डीएसपी को लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
दिल्ली-एनसीआर देश

शहीद डीएसपी को लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

नई दिल्ली। अनंतनाग के कोकरनाग में शहीद हुए जम्मू कश्मीर पुलिस के जांबाज डीएसपी हुमायूं भट्ट को बीती रात बडगाम जिले के हुमहामा में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। अपने जांबाज अफसर को अंतिम विदाई देने पूरा हुमहामा उमड़ पड़ा। इस दौरान सभी की आंखें नम हो गई। हर शख्स शहीद डीएसपी हुमायूं भट्ट के जनाजे को कंधा देकर मानों वे उन्हें ये अहसास कराना चाहता था कि वतन की सुरक्षा का बोझ कितना भारी होता है।

Search

Archives