Home » हुबली में दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफार्म का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, गिनीज बुक में शामिल हुआ नाम
देश

हुबली में दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफार्म का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, गिनीज बुक में शामिल हुआ नाम

बेंगलुरू। पीएम मोदी ने कर्नाटक के हुबली में रविवार को दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया। इस प्लेटफार्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो गया है। प्लेटफॉर्म की कुल लंबाई 1505 मीटर है। पीएम नरेंद्र मोदी कल कर्नाटक दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने राज्य को बहुत सी सौगातें दी। पीएम मोदी देश को दुनिया का सबसे लंबे प्लेटफार्म समर्पित किया। पीएम मोदी ने करीब 16 हजार करोड़ रूपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ पहुंचे। यहीं, श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर पीएम मोदी देश के सबसे लंबे प्लेटफार्म का उद्घाटन किया। 1505 मीटर लंबे प्लेटफार्म को लगभग 20 करोड़ रूपए की लागत से बनाया गया है। इस प्लेटफार्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी शामिल किया गया है।
अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि कर्नाटक के प्रत्येक व्यक्ति का जीवन खुशहाल हो, यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर मिले, यहां की बहन-बेटियां और सशक्त हों, इसी दिशा में हम मिलकर काम कर रहे हैं। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार पूरे राज्य के पूर्ण विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रही है। आज धारवाड़ की इस धरा पर विकास की एक नई धारा निकल रही है। विकास की ये धारा हुबली-धारवाड़ के साथ ही पूरे कर्नाटक को सींचने का काम करेगी। पीएम ने कहा कि धारवाड़ में आईआईटी का नया कैम्पस कर्नाटक की विकास यात्रा में नया अध्याय लिख रहा है। जितने ज्यादा उत्तम इंस्टीट्यूट होंगे उतने ज्यादा लोगों तक अच्छी शिक्षा की पहुंच होगी। यही कारण है कि बीते 9 वर्षों में भारत में अच्छे एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की संख्या लगातार बढ़ रही है।