Home » उदयपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे पीएम मोदी, हेलिकॉप्टर से मालासेरी जाएंगे
देश

उदयपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे पीएम मोदी, हेलिकॉप्टर से मालासेरी जाएंगे

उदयपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को वायुसेना के विशेष विमान से उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां पांच मिनट बाद हेलिकॉप्टर से गुर्जरों के तीर्थ मालासेरी जाएंगे। भीलवाड़ा जिले के मालासेरी डूंगरी पर भगवान देवनारायण के मंदिर में प्रधानमंत्री आधा घंटे से अधिक समय बिताएंगे। वहां एक सभी भी आयोजित होगी, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी 28 जनवरी शनिवार को भगवान देवनारायण के 1111 वें जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारियां जारी थी। मालासेरी में जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री दोपहर में ही हेलिकॉप्टर से डबोक एयरपोर्ट लौटेंगे और वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर डबोक एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एसपीजी, आईबी सहित अन्य सिक्योरिटी एजेंसियां सुरक्षा जांच के लिए पहुंच चुकी हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा में एसपीजी, आईबी और सीआईएसएफ के करीब 500 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए आरएनटी मेडिकल कॉलेज के हृदय रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ, निश्चेतना सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मय लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस एयरपोर्ट पर तैनात रहेगी। सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के सामान की गहनता से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
कर सकते हैं बड़ी घोषणा
संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी मालासेरी यात्रा के दौरान भगवान देवनारायण मंदिर सर्किट योजना की घोषणा कर सकते हैं। ऐसा होता है कि देवनारायण मंदिर का विकास उज्जैन के मंदिर की तरह किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भगवान देवनारायण का मंदिर गुर्जर समाज के लोगों के लिए सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है।