Home » पुलिस की दबिश में हेरोइन के साथ 5 पकड़ाए, एक युवती भी शामिल
देश

पुलिस की दबिश में हेरोइन के साथ 5 पकड़ाए, एक युवती भी शामिल

हिमाचल प्रदेश। मंडी पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए हेरोइन के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक युवती भी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से 13.77 ग्राम हेरोइन बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक सदर थाना पुलिस गश्त कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने टीम के साथ पड्डल गुरूद्वारा मुहल्ला मंडी में आईटीआई हॉस्टल के पीछे एक मकान के दूसरी मंजिल के किराए के कमरे में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान वहां मौजूद आरोपियों से 13.77 ग्राम हेरोइन और एक सिरिंज भी बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपियों अरविंद निवासी दियाड़ी सदर मंडी, पुनीत कुमार निवासी अलवा तहसील बंजार जिला कुल्लू, ललित कुमार निवासी त्रयासल तहसील सदर मंडी, संदीप कुमार निवासी जजरौत डाकघर बाल्ट तहसील बल्ह और लागधार की युवती को गिरफ्तार कर लिया है। मंडी एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सभी आरोपी 21 से 38 साल के हैं। आईटीआई हॉस्टल के पीछे स्मैक, हेरोईन बेचने और भंडारण की शिकायतें मिल रही थीं जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने रचना गोयल पत्नी सतीश सैणी के मकान की दूसरी मंजिल में किराए के कमरे में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान नशीला पदार्थ बरामद हुआ जिन्हें जब्त कर लिया गया है।

Search

Archives