लुधियाना। दिल्ली रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में रुपये जमा करवाने गए पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से मंगलवार की दोपहर साढ़े तीन बजे बाइक सवार दो युवकों ने 25 लाख रुपए लूट लिए। लुटेरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और इसी के आधार पर पुलिस उनकी शिनाख्त और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पुलिस जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
घटनास्थल थाना डिवीजन नंबर छह महज चार सौ मीटर की दूरी पर है और इसी बिल्डिंग में जेसीपी रूरल जसकिरण सिंह तेजा का भी कार्यालय है। लुटेरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और इसी के आधार पर पुलिस उनकी शिनाख्त और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
बैंक में पैसे जमा कराने गए थे
चंडीगढ़ रोड पर वीर पैलेस के पास स्थित अहुजा फीलिंग स्टेशन के मैनेजर प्रदीप कुमार अपने साथी मलकीत सिंह के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की दिल्ली रोड स्थित ब्रांच में रुपये जमा करवाने के लिए स्विफ्ट कार में गए थे। वो कार गुलजार पेट्रोल पंप के पास पार्क कर रहे थे।
दो लुटेरे बैग छीनकर हुए फरार
प्रदीप कुमार कार में ही बैठे हुए थे और उनका साथी मलकीत सिंह बैग लेकर बाहर खड़ा था। इसी दौरान पीछे से बाइक पर आए दो लुटेरों ने उससे बैग छीना और फरार हो गए। मैनेजर ने इसकी सूचना पेट्रोल पंप मालिक और पुलिस को दी। पुलिस ने मैनेजर की शिकायत पर थाना डिवीजन नंबर छह में मामला दर्ज किया है।
जल्द ही दोनों को गिरफ्तार करेगी पुलिस
पुलिस ने एक झपटमार की शिनाख्त कर ली है। एसीपी संदीप वडेरा का कहना है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, दिल्ली रोड हमेशा चलते रहने वाली सड़क है। इस पर इस तरह से थाने से नजदीक वारदात होना कई सवाल खड़े करता है। यहां पर सबसे नजदीक ढोलेवाल चौक है। यहां से मिलर गंज, गिल रोड, दिल्ली रोड और अन्य क्षेत्रों को रास्ते जाते हैं और इस सभी सड़कों पर व्यापारिक संस्थाएं हैं। ढोलेवाल चौक और शेरपुर चौक पर पुलिस की तैनाती रहती है।
पेट्रोल पंप कर्मियों पर शक, पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस को पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर ही शक है। सबसे ज्यादा शक के दायरे में मलकीत सिंह है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मलकीत सिंह कार पार्क होने से पहले ही बाहर निकल आया था और बैग को गाड़ी से निकालकर अपने हाथ में पकड़ लिया, जबकि प्रदीप कुमार कार में ही बैठा हुआ था। पुलिस ने उनकी कॉल डिटेल निकलवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।