Home » मिलावटी सोडा पीने से तीन लोगों की मौत! पुलिस ने शुरू की जांच
देश

मिलावटी सोडा पीने से तीन लोगों की मौत! पुलिस ने शुरू की जांच

गुजरात।  खेड़ा जिले के नडियाद में मिलावटी सोडा पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस का ये कहना है की इन तीनों मृतकों के द्वारा सोडा बोतल में कुछ मिलाकर पीने की आशंका है। इनके ब्लड सैम्पल्स फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) में जांच के लिए भेज दिए गए। पुलिस के अनुसार FSL रिपोर्ट आ गई है। ब्लड सैम्पल्स में मिथाइल ऐल्कोहल नहीं पाया गया है।

 बताया जा रहा है कि  रविवार शाम को नडियाद के जवाहर नगर इलाके में तीन लोगों ने ‘जीरा’ नाम के बोतलबंद पेय पदार्थ (सोडा) पीया जिसके बाद वह बीमार पड़ गए। पुलिस उपाधीक्षक वीआर वाजपेयी ने बताया कि उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया पता चला है कि कोई बोतलबंद पेय पदार्थ पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी थी।’

लिए गए ब्लड सैंपल- पुलिस अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फॉरेंसिक जांच के लिए ब्ल्ड  के नमूने एकत्र किए गए हैं। पुलिस ने फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Search

Archives