हरियाणा। रूटीन चेकिंग अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सिरसा जिले के डबवाली के आदर्श रेलवे स्टेशन पर अहमदाबाद जम्मू तवी ट्रेन मं् मंगलवार को चमडे़ के काले बैग में सफेद कपड़े में लिपटीं हुईं तीन सेमी ऑटोमेटिक गन व 6 मैगजीन बरामद हुई हैं। रेलवे पुलिस ने जब हथियारों की जांच की तो उसमें स्टार का लोगो लगा हुआ है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह हथियार दूसरे देश से आए हुए भी हो सकते हैं। सिरसा जिला जीआरपी ने मुख्यालय को सूचित कर दिया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही सभी थानों में हाई अलर्ट भी जारी कर दिया है।
डबवाली जीआरपी चौकी प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि अहमदाबाद जम्मू तवी 19223 नंबर गाड़ी नियमित रूप से सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर आती है। मंगलवार सुबह ट्रेन रेलवे स्टेशन पर 6 बजकर 6 मिनट पर पहुंची। इस दौरान एसआई अमरचंद एएसआई भीम सेन, हेड कांस्टेबल विष्णु अपनी रुटीन चेकिंग कर रहे थे। जब टीम के सदस्यों ने इंजन के साथ बने केबिन की जांच की तो उन्हें सीट के नीचे एक काला रंग का चमड़े का बैग नजर आया। टीम ने डिब्बे में बैठे अन्य यात्रियों से बैग के बारे में पूछा तो सभी ने इनकार कर दिया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि दो मिनट का वक्त पूरा होने पर ट्रेन धीरे-धीरे चलने लगी। इसके साथ ही उन्होंने बैग नीचे उतार लिया। बैग को रेलवे प्लेटफार्म पर खोला तो उसमें सफेद कपड़े में लिपटे हथियार मिले। बैग की तलाशी ली उसमें तीन सेमी ऑटोमेटिक गन व 6 मैगजीन मिलीं। बैग में सफेद कुर्ता पजामा भी बरामद हुआ। बैग के ऊपर कोई नाम या अन्य चीज दर्ज नहीं थी जिससे बैग मालिक का पता चल सके। वहीं गन के ऊपर लाल रंग में स्टार अंकित है। ऐसा लगता है कि यह दूसरे देश में बने हुए हथियार हैं। सिरसा जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज की गई। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।