चेन्नई. सिया मुरपोक्कू द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) के संस्थापक और गुजरे जमाने के लोकप्रिय तमिल अभिनेता विजयकांत का बृहस्पतिवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे।
विजयकांत को, उनकी उदारता के लिए उनके प्रशंसक ‘‘करुप्पु एमजीआर’’ कहते थे। वह लंबे समय से अस्वस्थ थे और पिछले चार-पांच वर्षों से राजनीति से लगभग दूरी बनाए हुए थे। उनकी पत्नी प्रेमलता ने 14 दिसंबर को औपचारिक रूप पार्टी की कमान संभाली और यहां पार्टी की एक बैठक में उन्हें महासचिव घोषित किया गया। विजयकांत (71) 1991 की सुपरहिट तमिल फिल्म कैप्टन प्रभाकरण में भारतीय विदेश सेवा (आईएफएफ) अधिकारी की भूमिका निभाने के बाद कैप्टन के रूप में लोकप्रिय हो गए। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं।