Home » प्रधानमंत्री मोदी ने मनोज कुमार के निधन पर जताया दुःख, शेयर की सालों पुरानी तस्वीर
देश

प्रधानमंत्री मोदी ने मनोज कुमार के निधन पर जताया दुःख, शेयर की सालों पुरानी तस्वीर

न्यूज डेस्क। फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। 87 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। देश के भारत कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने कहा कि मनोज कुमार भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें खासतौर पर उनकी देशभक्ति के जोश के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फिल्मों में भी झलकता था। पीएम मोदी ने कहा कि मनोज जी के कामों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को जगाया और वे पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।

राष्ट्र भक्ति के ये गाने आज भी राष्ट्रीय त्योहारों पर सुनने पर रौंगटे खड़े कर देते हैं। देश जब अंग्रेजों की गुलामी से आजाद ही हुआ था, उस समय राष्ट्र भावना को लोगों के मन में बसाने और संजोने में मनोज कुमार के फिल्म और गानों ने अहम भूमिका निभाई।

देश के भारत कुमार के नाम से मशहूर मनोज कुमार मे पूरब और पश्चिम, उपकार, रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति जैसी देशभक्ति से भरपूर फिल्मों में काम किया था। मनोज कुमार ने 1965 में ‘शहीद’ फिल्म में भगत सिंह की भूमिका निभाई। इसके बाद 1967 में उपकार फिल्म के वो डायरेक्टर और अभिनेता दोनों ही रहे। इस फिल्म में उन्होंने जय जवान जय किसान के नारे को और मजबूती दी। ये नारा देश के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का था।

Search

Archives