Home » धनतेरस पर 51 हजार युवाओं को रोजगार की सौगात, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बांटे नियुक्ति पत्र
देश

धनतेरस पर 51 हजार युवाओं को रोजगार की सौगात, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बांटे नियुक्ति पत्र

Rojgar Mela 2024 : धनतेरस के शुभ अवसर पर रोजगार मेले के माध्यम से केंद्र सरकार ने देश भर में 51 हजार युवाओं को रोजगार की सौगात दी गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रोजगार मेले के तहत अलग-अलग सरकारी मंत्रालयों और विभागों में चयनित 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए और युवाओं को संबोधित किया।

देशभर में 40 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। राजधानी शिमला के गेयटी थियेटर में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यहाँ 359 युवाओं को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने नियुक्ति पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने नवनियुक्त युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नियुक्त हुए साथियों का दायित्व अब जनसेवा है। आज दिए जा रहे नियुक्ति पत्र केंद्र सरकार की युवाओं को रोजगार से जोड़ने की प्रतिबद्धता दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेते हुए युवाओं को समझना चाहिए कि समाज और जनसेवा ही मनुष्य का असली दायित्व है और नवनियुक्त युवाओं को जनकल्याण से खुद को जोड़ना चाहिए।

वीडियो कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री ने कहा कि नवनियुक्त भर्तियों को iGOT कर्मयोगी पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारम्भ’ के माध्यम से आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यहाँ 1400 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जो भर्तियों को अपनी भूमिकाओं को प्रभावी ढंग से निभाने और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करेंगे।